Home Life Style Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी को खास बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी को खास बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

0
Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी को खास बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर कोई हो जाएगा इंप्रेस

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Basant Panchami 2024: देशभर में इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन लोग मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले फल-फूल,प्रसाद, वस्त्र आदि अर्पित करते हैं। अगर शादी के बाद आप अपने ससुराल में पहली बार पार्टनर के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाने वाले हैं तो ये टिप्स फॉलो करके उसे स्पेशल बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

आउटफिट हो खास-

यूं तो शादी के पहले साल के सभी त्योहार नए शादीशुदा जोड़े के लिए बेहद खास होते हैं। हर खास मौके पर कैसे और किस रंग के कपड़े पहनना, ये सवाल सबको परेशान करता है। लेकिन इस साल वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी एक ही दिन होने से आपकी मुश्किल थोड़ी आसान हो सकती है। चूंकि बसंत पंचमी के त्योहार पर पीले रंग का खास महत्व माना जाता है,ऐसे में आप अपने ट्रेडिशन लुक को कैरी करने के लिए पीले रंग की ही कोई साड़ी या सूट कैरी कर सकती हैं।  

येलो एक्सेसरीज-

अगर आप यैलो ड्रैस कैरी नहीं करना चाहती तो ऑल ओवर येलो पहनने की जगह कंट्रास्ट का ऑप्शन चूज कर सकते हैं। इसके साथ आप पीले रंग की हेयर एक्सेसरीज, फुटवियर या हैंडबैग ट्राई करें। 

ऐसे करें पूजा घर तैयार-

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में आप सुबह जल्दी उठकर मां सरस्वती के लिए एक सुंदर पीला आसन बिछाकर मां सरस्वती को उस आसन पर विराजमान करें। पूजा के लिए पीले फल और भोग बनाकर रखें। 

पतंगबाजी-

बसंत पंचमी पर कई जगह पतंगबाजी भी जरूर की जाती है। अगर आपके यहां भी यह रिवाज है तो पहेल से ही अपनी पसंद की पंतग खरीदकर रख लें। पतंगबाजी की इस पुरानी परंपरा की खूबसूरती तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करना न भूलें।

पीला प्रसाद-

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले रंग का प्रसाद का भोग लगाया जाता है। अगर आपकी कुकिंग अच्छी नहीं है तो पहले से ही बसंत पंचमी के लिए कोई पीले रंग की प्रसाद की रेसिपी बनाना सीख लें। 

[ad_2]

Source link