Home Life Style Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें ये काम, विदेश में पढ़ने की इच्छा होगी पूरी, बनी रहेगी मां सरस्वती की कृपा

Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें ये काम, विदेश में पढ़ने की इच्छा होगी पूरी, बनी रहेगी मां सरस्वती की कृपा

0
Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें ये काम, विदेश में पढ़ने की इच्छा होगी पूरी, बनी रहेगी मां सरस्वती की कृपा

[ad_1]

हाइलाइट्स

14 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा.
इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

Basant Panchami Rashi Upay: वसंत पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि बसंत पंचमी ही वो दिन था, जब वेदों की देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थीं. इस दिन को विवाह के लिए भी बेहद अच्छा और शुभ माना जाता है. वसंत पंचमी के दिन भी शादियां काफी होती हैं. वसंत पंचमी के साथ ही वसंत ऋतु का भी आगमन होता है. आपको बता दें कि इस वर्ष वसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन यदि आप अपनी राशि के अनुसार कुछ शुभ कार्य करते हैं तो आपको कई तरह से लाभ होगा. चलिए जानते हैं वसंत पंचमी में सरस्वती पूजा का महत्व और राशि के अनुसार कौन-कौन से कार्य करना है लाभकारी.

बसंत पंचमी में सरस्वती पूजा का महत्व
भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखाशास्त्री विनोद सोनी पौद्दार के अनुसार, मान्यता है कि वसंत पंचमी के ही दिन वेदों की देवी प्रकट हुई थीं. ऐसे में इस दिन को शिक्षा, नई कला शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है. इस शुभ अवसर पर मां के भक्तों को अपने घर में सरस्वती यंत्र स्थापित करना चाहिए. आपके बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं, उनका पढ़ने में मन नहीं लग रहा है, जीवन में निराशा है तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अवश्य करें.

वसंत पंचमी पर राशि के अनुसार करें ये उपाय

मेष राशि- यदि आपका राशिफल मेष है तो आप वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती कवच का पाठ करें. यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है. इससे बुद्धि की प्राप्ति होती है. कोई भी कार्य करने में एकाग्रता आती है.

वृषभ राशि- यदि आप वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा विधि अनुसार करते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए सफेद चंदन का तिलक लगाएं. मां के प्रिय सफेद फूल अर्पित करें. ऐसा करने से ज्ञान में भी वृद्धि होती है.

मिथुन राशि- ज्योतिष अनुसार, इस शुभ दिन पर आप सरस्वती मां की पूजा करते समय हरे रंग की कलम अर्पित करें. आपकी हर मनोकामनाओं की पूर्ति होगी. ऐसा करते समय आप उनसे अपने अंदर छिपी इच्छा व्यक्त कहें.

कर्क राशि- इस दिन आप सरस्वती जी को खीर का भोग लगाएंगे तो इससे संगीत से जुड़े लोगों के लिए ऐसा करना लाभकारी होगा.

सिंह राशि- मान्यता है कि वसंत पंचमी पर पूजा करते समय गायत्री मंत्र का कम से कम 27 बार जाप करने से काफी फायदेमंद होता है. आप जाप जितना अधिक करेंगे, उतना ही आपके लिए लाभकारी होगा. ये करने से विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वालों की मनोकामनाएं जल्द पूरी होंगी.

इसे भी पढ़ें: Saraswati Puja 2024 Date: कब मनाई जाएगी सरस्वती पूजा 14 या 15 फरवरी? नोट कर लीजिए शुभ मुहूर्त, तिथि, पूजा विधि

कन्या राशि- यदि आपके बच्चों को मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो आप वसंत पंचमी के शुभ दिन पर उन्हें पढ़ाई की सामग्री भेंट करें. इससे पढ़ाई में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. बच्चों का ध्यान, मन पढ़ाई में लगता है. एकाग्रता आती है.

तुला राशि- ज्योतिष के अनुसार, यदि आपको वाणी से संबंधित कोई समस्या है तो आप इस दिन किसी ब्राह्मण को सफेद वस्त्र दान करें. इससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी.

वृश्चिक राशि- इस दिन आप शुभ मुहूर्त पर मां सरस्वती की पूजा करें. फिर इसके बाद उन्हें लाल रंग की कलम अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी याद्दाश्त से संबंधित समस्या दूर हो सकती है.

धनु राशि- सरस्वती पूजा के दिन मां को किसी अन्य रंग की मिठाई का भोग ना लगाएं. पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना ही शुभ होता है. वसंत पंचमी के दिन का शुभ रंग ही पीला है. इससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है. इतना ही नहीं, उच्च शिक्षा की कामना भी पूरी होती है.

मकर राशि- वसंत पंचमी के दिन आप किसी निर्धन व्यक्ति को सफेद रंग का अनाज दान करें. इससे बुद्धि में विकास होगा.

कुंभ राशि- चाहते हैं कि आपके बच्चों के ऊपर सदा मां सरस्वती जी की कृपा बनी रहे तो इस दिन गरीब बच्चों को स्कूल बैग, किताबें या फिर अन्य पढ़ाई-लिखाई की चीजों का दान करें.

मीन राशि- सरस्वती पूजा के दिन कन्याओं को पीले रंग के कपड़े दान करने से करियर में आने वाली समस्याओं का समाधान होता है.

Tags: Astrology, Basant Panchami, Dharma Aastha, Saraswati Puja

[ad_2]

Source link