Home Entertainment BB 16: हेल्थ नहीं इस वजह से बाहर हुए Abdu Rozik, ‘बिग बॉस’ ने किया कन्फर्म

BB 16: हेल्थ नहीं इस वजह से बाहर हुए Abdu Rozik, ‘बिग बॉस’ ने किया कन्फर्म

0
BB 16: हेल्थ नहीं इस वजह से बाहर हुए Abdu Rozik, ‘बिग बॉस’ ने किया कन्फर्म

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 16 के शुक्रवार के एपिसोड के बाद फैन्स का दिल उस वक्त दिल टूट गया जब दिखाया गया कि अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) बाहर होंगे। प्रोमो में नहीं बताया गया कि अब्दू किस वजह से घर से बाहर जा रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि उनकी पीठ में दर्द है। वह शो में भी इसका जिक्र कर चुके हैं। कहा जाने लगा कि पीठ के दर्द के इलाज के लिए उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। अब बिग बॉस ने इस तरह की तमाम खबरों पर ब्रेक लगा दिया और बताया कि असल में अब्दू एक वीडियो गेम के शूट के लिए बाहर हो रहे हैं।

बिग बॉस ने दी इजाजत

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को बताया कि आज तक शो में कुछ भी छुपाया नहीं गया है। अब्दू की मैनजमेंट कंपनी ने मेकर्स से संपर्क किया। यह उनकी जिंदगी बदलने वाला फैसला है। वीडियो गेम के लिए अब्दू का लाइव मोशन कैप्चर करने की जरूरत है। बिग बॉस ने बताया कि अब्दू की जिंदगी के इतने बड़े फैसले में वह रुकावट नहीं बनना चाहते हैं और उन्हें शो से बाहर जाने की इजाजत देते हैं।

कंटेस्टेंट हुए इमोशनल

बिग बॉस ने यह भी बताया कि अब्दू अपनी मर्जी से शो में आ सकते हैं। हालांकि अगर ऐसा लगा कि घर से जाने के बाद कुछ भी नियमों के खिलाफ गया तो बिग बॉस अपना फैसला बदल सकते हैं। अब्दू के शो के बाहर जाने की खबर सुनकर बाकी कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए।

अब्दू के सपोर्ट में चला ट्रेंड

बता दें कि सोशल मीडिया पर सुबह से अब्दू के सपोर्ट में ट्रेंड चलाया गया। कई यूजर्स को लगा कि मेकर्स ने उन्हें एविक्ट कर दिया। ऐसे में यूजर्स का गुस्सा चैनल पर निकला। तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू पहले दिन से फेवरेट कंटेस्टेंट बने हुए हैं। घर के सभी सदस्य उन्हें पसंद करते हैं। पॉपुलैरिटी की लिस्ट में भी वह पहले हफ्ते से नंबर वन पर रहे हैं। 

 

[ad_2]

Source link