Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNationalBBC के मुंबई ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे खत्म, ट्रांसफ़र प्राइसिंग...

BBC के मुंबई ऑफिस में इनकम टैक्स का सर्वे खत्म, ट्रांसफ़र प्राइसिंग उल्लंघन के मिले सबूत- सूत्र


नई दिल्ली. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी के मुंबई ऑफिस में आयकर विभाग ‘सर्वे ऑपरेशन’ गुरुवार शाम खत्म हो गया, जबकि दिल्ली ऑफिस में अब भी आयकर अधिकारी पड़ताल में जुटे हैं. आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारियों को बीबीसी के मुंबई ऑफिस में ट्रांसफ़र प्राइसिंग के नियमों के उल्लंघन से जुड़े कुछ दस्तावेज़ मिले है.’

बता दें कि आयकर विभाग ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में मंगलवार करीब 11 बजे से ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया था, जो गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान अधिकारियों ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के वित्तीय डेटा एकत्र किए और समाचार संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागजी आंकड़ों की कॉपियां बनाईं.

ये भी पढ़ें- BBC के दफ्तर क्यों पहुंचे आयकर अधिकारी? विभाग ने बताई वजह, बीबीसी ने भी जारी किया बयान

आयकर अधिकारियों ने बताया कि ‘विभाग ने कथित टैक्स चौरी की जांच के तहत बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में यह ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया था, जिसे 55 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. इसे लेकर सवाल पर अधिकारियों ने कहा था, ‘ऑपरेशन कब पूरा होगा, यह मौके पर मौजूद दलों पर निर्भर करता है.’

अधिकारियों ने कहा कि यह सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ‘ट्रांसफर प्राइसिंग’ से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि सर्वे टीम वित्तीय लेन-देन, कंपनी संरचना और समाचार कंपनी के बारे में अन्य विवरण पर जवाब मांग रहे हैं और सबूत इकट्ठा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आंकड़ों की कॉपियां बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आयकर सर्वे और छापे में क्या होता है फर्क? बीबीसी केस के बीच 7 प्वाइंट में समझें सारा अंतर

विपक्षी दलों ने बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ बताया है. इस सर्वे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। यह कार्रवाई जिस समय की गई है, विपक्ष ने उसे लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि भाजपा ने बीबीसी पर भारत के खिलाफ ‘जहरीली रिपोर्टिंग’ करने का आरोप लगाया.

इस बीच बीबीसी ने कहा कि वह आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है. वहीं दिल्ली में बीबीसी के एक कर्मचारी ने कहा कि वे सामान्य रूप से समाचार प्रसारित कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Income tax, IT Raid



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments