BCCI
बीसीसीआई की ओर से आने वाले वक्त में कई बड़े फैसले होते हुए नजर आने वाले हैं। निर्णय कुछ ऐसे हो सकते हैं, जिसके बारे में शायदा आप सोच भी नहीं सकते। भारतीय टीम को साल 2021 के विश्व कप में हार मिली, टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी एंट्री नहीं कर पाई थी। इसके बाद साल 2022 के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड से दस विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया दुनिया की अकेली ऐसी टीम है, जो लगातार दो टी20 विश्व के मुकाबलों में दस विकेट से हारी है। विश्व कप 2021 में टीम को पाकिस्तान से दस विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ये तो रही विश्व कप की कहानी, लेकिन टीम इंडिया अब बांग्लादेश से भी वन डे सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज गवां चुकी है। इस बीच आने वाले कुछ ही दिनों में बीसीसीआई कुछ बड़े फैसले लेने के मूड में नजर आ रही है।
Rohit Sharma and Virat Kohli
बीसीसीआई जल्द कर सकती है नए सेलेक्टर्स का ऐलान
बीसीसीआई ने एक साथ भारतीय टीम की तीन सीरीज का ऐलान कर दिया है। पहले टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा, उसके बाद न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच तीन जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया अभी बांग्लादेश से एक वन डे खेलेगी, उसके बाद दो टेस्ट होंगे। इसी बीच में बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के नए सेलेक्टर्स का ऐलान किया जाना है। बीसीसीआई ने सीएसी का गठन कर दिया है, यही तीन सदस्यीय कमेटी सेलेक्टर्स का चयन करेगी। खबरें हैं कि इस बार भारी संख्या में पूर्व क्रिकेटर्स ने सेलेक्टर बनने के लिए आवेदन किए हैं, ऐसे में ये काम आसान नहीं होगा। लेकिन इसे जल्द करना होगा। क्योंकि इन्हीं नए सेलेक्टर्स को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करना है। पहले सेलेक्टर्स तय होंगे, उसके बाद उनकी बीसीसीआई के साथ मीटिंग होगी, उसके बाद ही नई टीम का सेलेक्शन होगा।
बीसीसीआई करेगी एक बड़ी मीटिंग, लिए जाएंगे सख्त फैसले
इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की ओर से खबर सामने आई है कि बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, हेड कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक जरूरी मीटिंग करना चाहता है। पहले ये मीटिंग न्यूजीलैंड टूर के बाद होनी थी, लेकिन इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। अब जैसे ही बांग्लादेश टूर खत्म होगा, ये मीटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में टीम इंडिया का आगे का रोड मैप तय होगा। अगले साल ही भारत में वन डे विश्व कप होना है, इसलिए क्या टीम हो सकती है, क्या तैयारी है, इसको लेकर गहन चर्चा होगी। हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी केवल वन डे और टेस्ट ही खेलते हुए नजर आएं, उनकी टी20 से छुट्टी कर दी जाए। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन कुछ न कुछ तो होना ही है, ये तय नजर आ रहा है। देखना होगा कि टीम इंडिया में क्या कुछ फेरबदल होता है।