Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeSportsBCCI ने फिर मचाया तहलका, साल 2021-22 में कमाए इतने हजार करोड़...

BCCI ने फिर मचाया तहलका, साल 2021-22 में कमाए इतने हजार करोड़ रुपये


Image Source : TWITTER
बीसीसीआई सचिव जय शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग बॉडी है। पैसों के मामले में दुनिया का कोई भी बोर्ड बीसीसीआई के आस-पास भी नहीं है। यही कारण है कि भारत के पास दुनिया के सबसे अमिर खिलाड़ियों से लेकर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम तक मौजूद है। पिछले पांच सालों में बीसीसीआई ने कमाई के मामले में गजब की उछाल देखी है। यही कारण है कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बीसीसीआई ने पहली बार भारत सरकार को एक हजार करोड़ से ज्यादा का टैक्स भरा।

बीसीसीआई ने दिया इतना टैक्स

बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में टैक्स के रूप में 1,159 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। विशेष रूप से, यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जहां उन्होंने 7,606 करोड़ की कमाई की है। वित्त वर्ष 2020-21 में, बीसीसीआई ने टैक्स में 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि 2019-20 वित्तीय वर्ष में 882.29 करोड़ रुपये का भुगतान किया। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 में टैक्स के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो बीसीसीआई ने पिछले चार सालों में 3701.29 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में दिए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए BCCI देगी टैक्स

भारत में इसा साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बीसीसीआई करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ऐसे में बीसीसीआई आईसीसी की ओर से भारत सरकार को अगले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टैक्स के रूप में 963 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। भारत को साल 2014 में आईसीसी के तीन बड़े इवेंट दिए गए। साल 2016 और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप और साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप। जिसके लिए बीसीसीआई और आईसीसी ने पहले ही एक मेजबान समझौता किया जिसमें टैक्स की छूट शामिल थी। सौदे के अनुसार, बीसीसीआई टैक्स लाभ प्राप्त करने में आईसीसी की सहायता करेगा।

यह भी पढ़े

संजू सैमसन को इस खिलाड़ी से सीखने की जरूरत, एक ही सीरीज में पक्की कर ली टीम में जगह

केन विलियमसन वर्ल्ड कप से पहले कर पाएंगे वापसी? न्यूजीलैंड के कोच ने कर दिया साफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments