Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBCECE Bihar AMIN , Clerk Result : बिहार अमीन, कानूनगो, क्लर्क भर्ती...

BCECE Bihar AMIN , Clerk Result : बिहार अमीन, कानूनगो, क्लर्क भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी


ऐप पर पढ़ें

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जमीन के विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत मानदेय पर आधारित अमीन, कानूनगो समेत अन्य के 10 हजार 100 पदों का परिणाम जारी कर दिया है। विभाग ने इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है। इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 और विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पद के परिणाम जारी किए गए हैं। इनकी बहाली होने से अब राज्य के सभी 45 हजार गांवों में जमीन के सर्वे का काम शुरू हो सकेगा। इनकी बहाली के कारण भूमि सर्वेक्षण का काम अटका हुआ है। 

गौरतलब है कि इस मामले को हिन्दुस्तान अखबार ने 11 मार्च के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें यह आशंका जताई गई थी कि अगर लोकसभा चुनाव के पहले इसका परिणाम प्रकाशित नहीं हुआ, तो राज्य में जमीन के सर्वे का काम कुछ महीने के लिए अटक सकता है। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने का असर हुआ और इनके परिणाम को विभाग के स्तर से जारी कर दिया गया। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के स्तर से इन पदों के लिए परीक्षा ली गई थी।


चयनितों की सूची bceceboardbihar.gov.in पर देखी जा सकती है। 26 दिसंबर से 22 जनवरी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चला था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments