नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस (Republic Day) का औपचारिक समापन का प्रतीक बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) रविवार शाम राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद हैं. बीटिंग रिट्रीट समारोह भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित धुनों से सराबोर हैं. इस दौरान देश का ‘‘सबसे बड़ा ड्रोन शो’’ भी हो रहा है, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल हो रहे हैं.
विजय चौक पर हो रहे इस भव्य कार्यक्रम के दौरान नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के आगे के हिस्से के पहली बार रंग-बिरंगी रोशनी के जरिये विभिन्न आकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है. भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित धुनें इस साल बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आकर्षण हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बीच, दिल्ली के विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सैन्य बैंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
#WATCH | Amid rain lashing the national capital, Military bands enthrall audience at ‘Beating the Retreat’ ceremony at Vijay Chowk in Delhi
(Source: President of India) pic.twitter.com/TAmdcgMCis
— ANI (@ANI) January 29, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beating the Retreat, Drone, Republic day
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 18:13 IST