Home Education & Jobs BEML Recruitment 2023: बीईएमएल में 101 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, 6 नवंबर से करें आवेदन

BEML Recruitment 2023: बीईएमएल में 101 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, 6 नवंबर से करें आवेदन

0
BEML Recruitment 2023: बीईएमएल में 101 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, 6 नवंबर से करें आवेदन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

BEML Recruitment 2023: बीईएमएल लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव व अन्य पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। बीईएमएल की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2023 से शुरू होगी। वहीं आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 है। बीईएमएल भर्ती में आवेदन को इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि भर्ती में आवेदन शुरू करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता व अन्य शर्तों के लिए पूरा भर्ती नोटिफकिकेशन जरूर देख लें।

बीईएमएल भर्ती की प्रमुख तिथियां:

आवेदन शुरू होने की तिथि- 06-11-2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 20-11-2023

आवेदन शुल्क – सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए। एससी, एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं।

रिक्तियों का ब्योरा:

बीईएमएल की इस भर्ती में कुल 101 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। प्रत्येक पद की रिक्तियों की संख्या, आयु सीमा व आवेदन योग्यता अलग-अलग है। आगे देखिए रिक्तियों का पदवार ब्योरा-

पद नाम व रिक्तियां——आयु सीमा———-शैक्षिक योग्यता

– कार्यकारी निदेशक (संचालन उत्कृष्टता) 01 –54 वर्ष –डिग्री (इंजीनियरिंग)

– कार्यकारी निदेशक (रणनीति एवं गठबंधन प्रबंधन) 01 डिग्री (इंजीनियरिंग)

– कार्यकारी निदेशक (इंजन) 01 डिग्री (मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/औद्योगिक/उत्पादन इंजीनियरिंग)

– उप महाप्रबंधक-आरएंडडी 02 ——-45 वर्ष

–  सहायक प्रबंधक – आर एंड डी (203) 02 —-30 साल

– सहायक प्रबंधक – आर एंड डी (204, 205) 18

– सहायक प्रबंधक – आर एंड डी (206) 05 —-डिग्री (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग)

– सहायक प्रबंधक – आर एंड डी (207) 05 —-डिग्री (मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/औद्योगिक/उत्पादन इंजीनियरिंग)

– सहायक प्रबंधक-उत्पादन 01

– उप महाप्रबंधक-उत्पादन 01 —-45 वर्ष

–  उप महाप्रबंधक-विपणन 01

– उप महाप्रबंधक-योजना 02 —-डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन)

– सहायक महाप्रबंधक-योजना 01 —-42 वर्ष

– सहायक महाप्रबंधक-क्वालिटी इंजीनियरिंग 01

– वरिष्ठ प्रबंधक-उत्पादन नियंत्रण 01 —-39 वर्ष —-की डिग्री (मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग)

– सहायक प्रबंधक-उत्पादन नियंत्रण 01 —-30 वर्ष

– अधिकारी-उत्पादन/योजना/उत्पादन नियंत्रण 04 —-27 वर्ष

– अधिकारी-उत्पादन 01 —-डिग्री (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

– अधिकारी-गुणवत्ता (मैकेनिकल) 02 —-डिग्री (मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग)

– अधिकारी-गुणवत्ता (इलेक्ट्रिकल) 01 —-डिग्री (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

BEML Recruitment 2023 Notification

बीईएमएल भर्ती में ऐसे करें आवेदन:

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ दिए हुए पते पर 25 नवंबर 2023 से पहले भेजना होगा। 

 

[ad_2]

Source link