Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स में 68 पदों पर भर्ती, देखिए...

BEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स में 68 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

BEML Recruitment 2023: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीईएमएल डिफेंस, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, रेल और मेट्रो क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है। बीईएमएल यानी हैवी इंजीनियरिंग कंपनी ने मैनेजर/डिप्लोमा ट्रेनी व अन्य पदों की 68 रिक्तियों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया है। बीईएमएल के इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई 2023 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म भरने के पहले पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर ध्यान से पढ़ लें।

आवेदन योग्यता : बीईएमएल की इस वैकेंसी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्र में निश्चित योग्यता रखनी चाहिए। प्रत्येक पद जैसे मैनेजर या डिप्लोमा ट्रेनी के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। आगे देखिए पदवार रिक्तियों का ब्योरा व अन्य शर्तें-

बीईएमएल भर्ती में पदवार रिक्तियों का ब्योरा:

बैकलॉग रिक्ति ग्रुप-ए

मैनेजर – 08

असिस्टेंट मैनेजर -01

ऑफिसर -10

बैकलॉग रिक्तियां – समूह ‘बी’

सहायक अधिकारी -09

बैकलॉग रिक्तियां – समूह ‘सी’

डिप्लोमा ट्रेनी -34

ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी -04

एकाउंट्स असिस्टेंट ट्रेनी -02

बीईएमएल भर्ती विज्ञापन संख्या : KP/S/04/2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 1 मई 2023

आवेदन योग्यता : सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन से पहले संबंधित पद की आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए हाल ही में प्रकाशित रोजगार समाचार देख सकते हैं। यह भर्ती नोटिफिकेशन बीईएमएल की वेबसाइट www.bemlindia.in पर भी देखा जा सकता है।

बीईएमएल भर्ती नोटिफिकेशन वेबसाइट से ऐसे प्राप्त करें:

– बीईएमएल की वेबसाइट https://www.bemlindia.in/ पर जाएं।

– होम पेज के  Announcements सेक्शन पर जाएं।

– अब दिख रहे लिंक ‘ Special Recruitment Drive for SC/ST & OBC

– Group ‘A’ (8th Attempt), Group ‘B’ & ‘C’ Posts (6th Attempt)’ पर क्लिक करें।

– नई विंडो में अब नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुलेगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments