रिया पांडे/दिल्ली. दिल्ली के जेल रोड पर शाम होते ही खाने पीने की स्टॉल की लाइन लग जाती है, और यह जगह खाने पीने के लिए एक बहुत बड़ा हब भी माना जाता है. जहां आपको वेज से लेकर नॉन वेज खाने के सभी आइटम मिल जाएंगे. वही, इन दिनों इस रोड पर एक स्टॉल बहुत आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसका कारण है उसका नाम जिसे देखते ही एक बार लोग रुक कर जरूर देखते हैं. तो चलिए इस स्टॉल के नाम का राज जानते हैं जो इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है.
यह चलती फिरते कैफे जेल रोड पर ‘Bencho Cafe’ डे के नाम चल रही है. इस स्टॉल पर एक खास लाइन का उपयोग किया गया है, जिसमें लिखा गया है, ‘Gaali Nahi.. Cafe Hai..’ वही, इस चलती फिरते कैफे को एक स्कूल में पढ़ने वाला 12 का छात्र चलाता है.
रोजाना कमाते हैं 1600 रुपए
स्टॉल काे संचालक सनी सिंह ने बताया कि इस स्टॉल का आईडिया उनके बड़े वीर जी ने दिया था, और इस स्टॉल का नाम भी उनके वीर जी ने ही सुझाया था. वही, उन्होंने ‘Bencho’ के बारे में बताते हुए कहा कि पंजाबियों में ‘बैंजो’ हर बात पर प्यार से कहा जाता है, इसलिए उन्होंने इस कैफे का नाम ‘Bencho’ रखा. वही उनको इस स्टॉल को शुरू करने में 1 लाख का खर्चा लग गया, जिससे अब वह रोज़ाना ₹1600 कमाते हैं. वही, स्टॉल पूरे दिन में 5 घंटे के लिए ही लगता है.
इस कैफे पर मिलती है कई वैरायटी
इनके कैफे की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको सभी वेज खाने की आइटम मिलेंगे, साथ में इन्होंने अपने खाने के नाम नॉनवेज खाने के नाम पर रखा हुआ है. सभी खाना बेस्ट तरीके से बनाया जाता है. यहां की मेनू लिस्ट में ड्रमस्टिक, सीख कबाब, राइस फिश, मटन स्टिक, और पनीर मोमोज इत्यादि मिलते हैं. कीमत की बात करें तो यहां आपको ₹40 से लेकर 250 रुपए में खाने को मिल जाएगे. यह कैफे शाम 5:00 बजे से लेकर रात 12:00 तक खुला रहता है और इसकी निकटतम मेट्रो स्टेशन ‘टिलक नगर गेट नंबर 2′ है.
.
Tags: Delhi, Food, Food 18, Local18
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 17:00 IST