Home Life Style Best Birthday Wishes For Daughter in Hindi – Happy Birthday: इन प्यारे मैसेज के जरिए बेटी को दें जन्मदिन की बधाई, ये हैं दिल छूने वाले मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

Best Birthday Wishes For Daughter in Hindi – Happy Birthday: इन प्यारे मैसेज के जरिए बेटी को दें जन्मदिन की बधाई, ये हैं दिल छूने वाले मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

0
Best Birthday Wishes For Daughter in Hindi – Happy Birthday: इन प्यारे मैसेज के जरिए बेटी को दें जन्मदिन की बधाई, ये हैं दिल छूने वाले मैसेज, रिलेशनशिप न्यूज

[ad_1]

बेटियां मां-पापा दोनों की लाडली होती हैं। ऐसे में पेरेंट्स द्वारा उसके जन्मदिन पर हर बार कुछ-न-कुछ स्पेशल करने की कोशिश की जाती है। वहीं दिल में छुपे जज्बातों को शब्द देना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में हम आपके लिए ढेर सारे जन्मदिन की शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जो आप बेटी के जन्मदिन पर स्टेट्स पर लगा सकते हैं।

बेटी के लिए बर्थ डे विशेज (Beti Ke Liye Birth Day Wishes)

मेरे घर आई थी परी बनकर,

बांहों में रही थी ख्वाब बनकर,

बड़ी क्या हुई, दूर हो गई,

अब मिलने आती है, तारीख बनकर।

हैप्पी बर्थडे बेटी!

घर की रोशनी तुम,

दिलों की धड़कन तुम,

हमारा सुकून तुम,

परिवार की जान तुम।

जन्मदिन मुबारक मेरी बेटी!

खुश रहो, आबाद रहो,

घर में रहो या हॉस्टल में रहो,

जहां रहो, मुस्कुराती रहो,

यूं ही खुशियों से जन्मदिन मनाती रहो।

आरजू इतनी

कि वो मुस्कुराती रहे,

रखे कदम जहां

वहां हवाएं गाती रहें,

चाहें जिस मुकाम को

उसे वो हासिल करे,

दुआ यही कि वो सलामत रहे।

जन्मदिन की बधाई!

बेटी नहीं तू मेरी दौलत है,

किस्मत से मिली वो नेमत है,

जब से पड़े तेरे कदम, घर रौशन है,

तेरे भाग्य से ही परिवार में बरकत है,

जुग जुग जियो बेटी, तुम्हें सालगिरह मुबारक है।

बेटी मेरा गौरव है,

बेटी मेरी शान,

बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं,

बेटी है तो हर कोने में भगवान।

हैप्पी बर्थडे!

लक्ष्मी का रूप लेकर बेटी घर आई है,

सरस्वती सी आभा उसकी है,

ये सबके दिलों पर छाई है,

बेटी को जन्मदिन की बधाई हो।

अनगिनत सपनों की सेज मेरी बेटी के लिए,

अरमानों की बहारे मेरी बेटी के लिए,

जमीं पर तारे मेरी बेटी के लिए,

आसमां की उड़ानें मेरी बेटी के लिए,

हैप्पी बर्थडे बेटी!

परिवार की कमी पूरी हो गई,

बेटी तेरे आने से मेरी झोली भर गई,

कुछ और नहीं ईश्वर की दुआ तू है,

तेरे होने से हमारी किस्मत रोशन है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

बेटी के रूप में रब ने हमें अनमोल तोहफा दिया है,

हम इसे दिलो जान से चाहते हैं,

वो खुश रहे यही दुआ करते हैं।

जन्मदिन की बधाई मेरी बेटी

[ad_2]

Source link