
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अवॉर्ड शोज में फिल्मी हसीनाओं का गॉर्जियस फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है। बीती रात हुए जी क्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड शो में पहुंचे सितारों का अट्रैक्टिव लुक देखने को मिला। खासतौर एक्ट्रेसेज के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक पर तो फैंस फिदा ही हो गए। तमन्ना भाटिया से लेकर अवनीत कौर, पलक तिवारी और मौनी रॉय का गॉर्जियस लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आपने अभी तक एक्ट्रेसेज की फोटोज नहीं देखी है जो देख लें।
तमन्ना भाटिया का बोल्ड लुक
तमन्ना भाटिया इस अवॉर्ड शो में ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ बांहों में बांहे डाले पहुंची। जहां पर्पल कलर की चमचमाती ड्रेस में देख तमन्ना के लुक से नजरें हटाना मुश्किल हो गया। तमन्ना भाटिया ने अपने गॉर्जियस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। बैकलेस और हॉल्टर नेक डिजाइन के सिकुइन वर्क वाले गाउन में तमन्ना रेडी हैं। टाइट फिटिंग ड्रेस के साथ तमन्ना ने बालों को साइड पार्टीशन करके रखा है। वहीं सॉफ्ट ब्राउन स्मोकी आईज, ब्राउन शेड मैट लिपस्टिक के साथ पर्पल मैचिंग की हील्स लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी दिख रही थी।
पलक तिवारी स्टनिंग लुक
बीटाउन में न्यू एंट्री ली पलक तिवारी अपने लुक्स से हमेशा फैंस का दिल चुरा लेती हैं। अवॉर्ड शो में पहुंची पलक शियर फैब्रिक की लांग लेंथ ब्लैक ड्रेस में रेडी नजर आईं। बालों को लो मेसी बन में बांधे मिस तिवारी का लुक काफी स्टनिंग दिख रहा था। जिसे देख फैंस भी लुक्स की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाए।
मौनी रॉय की फिगर पर अटकी निगाहें
हसबैंड के साथ बांहों में बांहे डाले अवॉर्ड शो में पहुंची मौनी रॉय अपनी स्लिम फिगर शो ऑफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। क्रिसक्रॉस पैटर्न और हाल्टर नेक डिजाइन के लांग लेंथ गाउन में रेडी गॉर्जियस दिख रही थी। वहीं बेली बटन के पास बनी कटआउट डिटेलिंग इस ड्रेस को हॉट लुक देने के लिए काफी दिख रही थी। जिसे मौनी ने सेंटर पार्टीशन पोकर स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया था।
रकुल प्रीत सिंह का क्लासी लुक
ब्लैक वेलवेट की मिड लेंथ ड्रेस में रेडी रकुल प्रीत सिंह काफी क्लासी लुक में दिख रही थीं। बैकलेस डिजाइन की ड्रेस को शोऑफ करने के लिए रकुल हाई स्लीक बन में रेडी दिखीं। जिसके साथ सिल्वर हील्स लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी दिख रही थी।
अवनीत कौर का हॉट अंदाज
इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाली अवनीत कौर इस अवॉर्ड शो में काफी ग्लैमरस अंदाज में पहुंची। क्रिसक्रॉस पैटर्न वाली लांग गाउन, जिसकी थाई हाई स्लिट और बस्ट एरिया पर कटआउट डिटेलिंग इसे हॉट लुक देने के लिए काफी दिख रही थी। अवनीत कौर ने बोल्ड लुक को ग्लॉसी मेकअप के साथ फिनिश किया था।
[ad_2]
Source link