ऐप पर पढ़ें
National Best Friend Day 8th June: दोस्ती को लेकर बहुत सी मिसाले दी जाती हैं। कहा ये भी जाता है कि लाइफ में एक दोस्त का होना जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि लाइफ में बेस्ट फ्रेंड के होने से आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। जी हां, एक अच्छा और सच्चा दोस्त मानसिक और शारीरिक हेल्थ को फायदा पहुंचा सकता है। यहां जानिए लाइफ में क्यों जरूरी है सच्चे दोस्त।
इमोशनल स्पोर्ट- एक अच्छा दोस्त आपकी लाइफ के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ होता है। इस तरह का सपोर्ट हर किसी को अपनी लाइफ में चाहिए ही होता है।
कनेक्टिड- एक सबसे अच्छा दोस्त वह होता है जिससे आप बस ऐसे तरीकों से जुड़ते हैं जिसे दूसरे समझ नहीं सकते। वक्त कैसा भी हो सुख-दुख में आपको पता होता है कि आपका दोस्त आपके लिए वहां हैं।
आत्म-सम्मान बूस्ट- आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का होना जो सोचता है कि आप जरूरी हैं, जो आपकी राय चाहता है और आपकी कंपनी को इम्पोर्टेंस देता है। इन सभी चीजों की वजह से आपको आत्म-सम्मान बूस्ट होता है।
ईमानदार राय- सबसे अच्छे दोस्त वे हैं जो आपको बताएंगे कि वाकई लाइफ में आपके लिए क्या जरूरी है। वे इधर-उधर की बातें नहीं करते या झूठा प्रोत्साहन नहीं देते।
भरोसेमंद- किसी दूसरे व्यक्ति पर पूरी तरह भरोसा करने का आत्मविश्वास होना अच्छी बात है। वहीं सबसे अच्छा दोस्त हमेशा आपका साथ देगा और आपके लिए हमेशा ईमानदार भी रहेगा।
कब मनाया जाएगा बेस्ट फ्रेंड डे
एक सच्चे दोस्त के साथ आपका भले ही खून का रिश्ता नहीं होता, लेकिन वह आपके सुख-दुख का साथी होता है। 8 जून को हर साल नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है। ये दिन अमेरिका के अलावा कई और देशों में भी सेलिब्रेट किया जाता है।