दिनभर के काम से फ्री होने के बाद आपको अपने मन को फ्रेश रखने के लिए जरूर हंसना चाहिए। हंसने से आपका मन खुश रहता है और आप अच्छा महसूस करते हैं। हंसने के कई तरीके हैं, लेकिन आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हंस सकते हैं। आपकों हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर हंसी रोकना मुश्किल है।
झप्पू का एग्जाम था, लेकिन उसे पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
वह खाली कॉपी छोड़ आया
जब झप्पू रूम से निकला तो टीचर ने गुस्स में पूछा, ‘क्यों रे नालायक, कुछ करके भी आया है या ऐसे ही आ गया?’
झप्पू-जी मैम, ब्रेकफास्ट करके आया हूं।
पप्पू- भाई, तेरे तो अच्छे दिन आ गए, एक बेटा वकील बन गया और दूसरा बेटा डॉक्टर बन गया।
झप्पू- अच्छे नहीं, और भी बुरे दिन आ गए।
पप्पू- कैसे?
झप्पू-कल मेरी कार से टक्कर हो गई, एक टांग टूट गई, अब डॉक्टर बेटा बोल रहा है है कि एक टांग काटनी पड़ेगी।
और वकील बेटा बोल रहा है कि थोड़ा सेप्टिक और फैल जाने दो, ताकी कार वाले से अच्छा जुर्माना ले सकें!
पापा- एक काम ढंग से नहीं करता।
चीकू- सॉरी पापा
पापा- बिल्कुल गधा है।
चीकू- लेकिन मम्मी को कल कह रही थीं, कि तू बिल्कुल अपने पापा पर गया है।
बचपन में डराया जाता था, कि मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।
कितना डरते थे तब, लेकिन अब लगता है कि काश,
मार ही दिया होता।
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां-हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो!
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर !
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है,
जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है।
Hindi Jokes: पत्नी ने पूछा तुम प्यार करते हो मुझे? फिर पति का जवाब जानकर नहीं रुकेगी हंसी