ऐप पर पढ़ें
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं और आपका बजट 8000 रुपये तक है तो विकल्पों की कमी नहीं है। अलग-अलग ब्रैंड्स की ओर से इस सेगमेंट में ढेरों फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी के साथ ऑफर किए जा रहे हैं। इस रेंज में Xiaomi से लेकर Realme और Motorola तक के फोन शामिल हैं। आप लिस्ट में से अपने लिए बेस्ट मॉडल का आसानी से चुनाव कर सकते हैं।
Redmi 12C
शाओमी रेडमी ब्रैंड वाले इस डिवाइस में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 50MP AI डुअल कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी और 10W चार्जर के साथ आने वाले फोन की कीमत 6,799 रुपये है।
यह भी पढ़ें: केवल 9,999 रुपये में 12GB रैम वाला 5G फोन, 2 साल की वारंटी भी
Realme Narzo 50A Prime
रियलमी की नार्जो सीरीज के फोन भारतीय मार्केट में खूब पसंद की जा रही है और इसका Realme Narzo 50A Prime भी दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 50MP AI ट्रिपल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी वाले फोन का 6.6 इंच डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसकी कीमत 7,649 रुपये है।
Tecno Spark 9
टेक्नो के पावरफुल डिवाइस में वर्चुअल रैम फीचर के साथ 7GB रैम मिल जाती है और MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.6 इंच का HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन में 13MP डुअल कैमरा सेटअप और 8MP सेल्फी कैमरा फ्रंट फ्लैश के साथ आता है। 5000mAh बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,999 रुपये है।
टॉप-5 OnePlus स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट, अमेजन से खरीद सकते हैं ये मॉडल्स
Realme Narzo 50i
4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले रियलमी फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 8MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 5MP AI कैमरा मिलता है। यह फोन 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है और इसकी कीमत 6,299 रुपये से शुरू होती है।
Moto E13
मोटोरोला के बजट डिवाइस में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।