
[ad_1]
भाई दूज का त्योहार दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है। लेकिन इस बार भाई दूज 15 नवंबर को शुभ मुहुर्त में मनाई जा रही है। इस दिन भाई बहन के घर जाकर तिलक लगवाकर भोजन करता है और बहनें उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। बचपन के लड़ाई-झगड़े के बाद भी सबसे ज्यादा प्यार एक बहन और भाई ही एक दूसरे से करते हैं। अब भाई दूज के दिन अगर बहन को भाई की और भाई को बहन की याद सता रही है तो उन्हें इन प्यारे मैसेज के जरिए अपने प्यार को जताएं और थैंक्यू बोलें।
Happy Bhai Dooj Messages
चाहे मुसीबतें आये हजार बार,
मेरी बहन मेरा साथ निभाने के लिए हैं हर बार तैयार।
भाई-बहन का रिश्ता होता हैं कुछ खास,
चाहे कितना भी दूर रह ले एक दूसरे से
फिर भी कम नहीं होता इनका प्यार।
आई लव माय सिस्टर माय सिस्टर इज द बेस्ट इन द वर्ल्ड
बेबी-बाबू कहने वाली गर्लफ्रैंड तो नहीं हैं मेरे पास,
लेकिन Oye Hero कहने वाली बहन जरूर हैं मेरे पास
परिवार में केवल बहन ही होती हैं जिससे आप अपनी बातें शेयर कर के अपने मन को_हल्का कर सकते हैं।
प्यार भी करतीहैं, मुझे डांटती भी हैं,
वो बहन ही हैं जो मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी हैं।
आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है।
होगा लोगो का Attitude उनकी शान, पर मेरी तो बहन ही हैं मेरी सबसे बड़ी शान।
जब थक कर चूर हो जाती हूं तो़
भाई का प्यार से सर पर हाथ फिराना ही,
मेरी सारी थकान को मिटा देता हैं।
भाई की नज़रो में अपनी बहन से ज़्यादा खुबसूरत कोई और लड़की नहीं होती
जब भी हार कर बैठ जाती हूं तो मेरा भाई हमेशा
मेरे अंदर जीतने का जज़्बां जगा देता हैं।
जिंदगी के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने वाला भाई
जब तक मेरे साथ खड़ा हैं, तब तक में हर मुसीबत का सामना हसते-हंसते कर सकती हूं।
[ad_2]
Source link