Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeLife StyleBhanu Saptami 2024: 3 मार्च को भगवान सूर्य देव की ऐसे करें...

Bhanu Saptami 2024: 3 मार्च को भगवान सूर्य देव की ऐसे करें पूजा, कारोबार और नौकरी में मिलेगा अपार सफलता


दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: भानु सप्तमी का हिन्दू सनातन धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. यह हर माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार फाल्गुन महीने में 03 मार्च 2024 को भानु सप्तमी मनाई जाएगी. इस विशेष तिथि पर भगवान सूर्य देव की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक के अनुसार, भानु सप्तमी के दिन भगवान सूर्य देव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही इस दिन जप-तप एवं दान करने का भी विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, भानु सप्तमी के दिन भगवान सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को कारोबार में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है.

सूर्य देव को प्रसन्न करने का उपाय

पं. पंकज पाठक के अनुसार, सबसे पहले आप इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें. साथ ही इस दिन की शुरुआत भगवान सूर्य देव एवं देवी-देवता के ध्यान से कीजिए. फिर आप स्नान कर पीले वस्त्र धारण कीजिए. साथ ही मंदिर की अच्छे से साफ-सफाई करें. इसके बाद भगवान सूर्य देव को जल अर्पित कीजिए. सूर्य देव को जल को अर्पित करते समय आप इन मंत्रों का जाप करने से फल की प्राप्ति होती है.

एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां देवी गृहाणा‌र्घ्यं दिवाकर।।

अर्थात- सूर्य देव जी ज्ञान, सुख, स्वास्थ्य, पद, सफलता, प्रसिद्धि के साथ-साथ सभी आकांक्षाओं को पूरा करते हैं.

ॐ भूर्भुवः स्वःतत्सवितुर्वरेण्यं।
भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥

इसके बाद आप जल देते समय काले तिल प्रवाहित कीजिए. फिर भगवान सूर्यदेव को पीले रंग का फूल एवं जौ अर्पित कीजिए. इसके बाद आप दीपक जलाकर भगवान सूर्य देव की आरती करें. साथ ही आप सच्चे मन से सूर्य चालीसा एवं सूर्य कवच का पाठ करें. अंत में सुख-समृद्धि की भगवान सूर्यदेव से कामना कीजिए. फिर आप भगवान सूर्य देव को फल एवं मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद का वितरण करें. इसके बाद आप सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो, इसके लिए श्रद्धा अनुसार गरीबों को विशेष चीजों का दान कर सकते हैं.

NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी, ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात कर लिखी गई है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है. आप इन सभी कार्यों को करने के लिए किसी ज्योतिषाचार्य या पंडित से सलाह जरूर लें.

Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments