Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
HomeNationalBharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर से फिर शुरू हुई, मूसेवाला...

Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जालंधर से फिर शुरू हुई, मूसेवाला के पिता भी राहुल गांधी संग चले


जालंधर: कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के कारण 24 घंटे तक निलंबित रहने के बाद रविवार को यहां खालसा कॉलेज मैदान से फिर शुरू हुई. राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शुरू होने के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी राहुल गांधी के साथ कुछ दूर तक चले. चौधरी का रविवार को जालंधर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव धालीवाल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. राहुल गांधी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दो बार सांसद रहे 76 वर्षीय चौधरी का शनिवार को पंजाब के फिल्लौर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

मूसेवाला के पिता हुए शामिल
यात्रा दोबारा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने जालंधर में देवी तालाब मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपराह्न करीब तीन बजे यात्रा शुरू होने के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी राहुल गांधी के साथ कुछ दूर तक चले. दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल मई में पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘आज भारत जोड़ो यात्रा में प्रसिद्ध पंजाबी गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ नफरत, भय और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को करारा जवाब दिया.’ बाद में, यात्रा के दौरान दो युवकों ने राहुल गांधी को मूसेवाला की एक तस्वीर भी दी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? अगले 24 घंटे में होगा फैसला

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे
मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक परगट सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ में भाग लिया। यात्रा का रात्रि विश्राम आदमपुर में होगा.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Punjab news, Rahul gandhi latest news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments