[ad_1]
भोजपुरी स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार की है. युवा दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले कल्लू का साल का पहला गाना ही रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे थोड़े समय में ही दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. उनके इस गाने को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस गाने के बोल ‘झाल’ (Jhaal) हैं. इस पर कल्लू के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने गजब की परफॉर्मेंस दी है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘झाल’ (Jhaal) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस श्वेता महारा अपनी गजब की परफॉर्मेंस से कहर ही बरपा रही हैं और तो और अरविंद (Bhojpuri Latest Song) उनकी लचकती कमरिया को देखकर इस पर फिदा हो गए हैं. वो उनके साथ कमाल के डांस मूव्स दिखा रहे हैं. गाने को महज 24 घंटे के भीतर ही 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ऑडियंश इसे बार-बार देख रहे हैं. इसे देखने के बाद तो हर कोई इस पर झूमने पर मजबूर हो जाएगा. श्वेता की इसमें कमाल की परफॉर्मेंस है. इससे पहले उनकी ऐसी परफॉर्मेंस और कमर का कमाल नहीं देखने के लिए मिला था. ये कल्लू के फैंस के लिए नए साल के बड़े तोहफे से कम नहीं है. गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ये म्यूजिक लिस्ट में 24वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
गाने के हिट के साथ ही कल्लू (Arvind Akela Kallu Latest Song) ने नए साल का धमाकेदार आगाज किया है. इस गाने में उनका साथ सिंगर शिल्पी राज ने दिया है. दोनों की गायिकी में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी आवाज दिल को छू जा रही है. कल्लू का ये इस साल का पहला बवाल गाना है. इसे दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसके राइटर जाहिद अख्तर हैं. म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri, Shilpi Raj
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 16:48 IST
[ad_2]
Source link