ऐप पर पढ़ें
बीएचयू से संबद्ध स्कूलों में तीन साल बाद कक्षा नौ और 11 की प्रवेश परीक्षा होगी। यह निर्णय गुरुवार को बीएचयू स्कूल बोर्ड की बैठक में हुआ। नर्सरी, एलकेजी, कक्षा एक और कक्षा 6 में प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा। ई-लॉटरी 23 अप्रैल जबकि प्रवेश परीक्षाएं 26 से 30 अप्रैल तक कराई जाएंगी। 2020 में कोविड के कारण एहतियातन बीएचयू से संबद्ध सेंट्रल हिंदू ब्वायज व गर्ल्स स्कूल और सेंट्रल हिंदू स्कूल बरकछा कैंपस की प्रवेश परीक्षा की जगह लॉटरी सिस्टम शुरू किया गया था। 2022 में स्थितियां सामान्य होने के बाद प्रवेश परीक्षा शुरू करने की मांग की गई। हालांकि बीएचयू ने लॉटरी सिस्टम से प्रवेश लिया। तीन साल बाद 2023 में बीएचयू स्कूल्स में प्रवेश परीक्षा शुरू करने का फैसला लिया गया।
गुरुवार को स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल की अध्यक्षता में बीएचयू केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई। तय हुआ कि 23 अप्रैल को नर्सरी, एलकेजी, कक्षा-1 व कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ई-लॉटरी कराई जाएगी। प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी जिसे अभिभावक देख सकेंगे। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए कुल 22,899 आवेदन आए हैं।
कक्षा-9 और कक्षा-11 में प्रवेश परीक्षा के लिए 26 से 30 अप्रैल की तिथि तय की गई है। कला, वाणिज्य, जीव विज्ञान और गणित विषयों में प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए कुल 1,12,693 आवेदन किए गए हैं। अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा के लिए बनारस में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें 20 बीएचयू परिसर के अंदर और 22 केंद्र परिसर के बाहर होंगे। बैठक में चीफ प्राक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह, संयुक्त कुलसचिव परीक्षा नियंता कार्यालय डॉ. अवधेश कुमार, सांख्यिकी विभाग के प्रो. ज्ञानप्रकाश सिंह, प्रो. कौशलेंद्र पाण्डेय, प्रो. शशिकांत मिश्रा, प्रो. प्रदोष मिश्रा, संयुक्त कुलसचिव डॉ. नन्दलाल, सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या प्रो. अंजली बाजपेयी, सहायक कुलसचिव डॉ. विचित्रसेन गुप्ता, अनिल तिवारी आदि मौजूद थे।