Home Entertainment Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक समेत घरवालों ने मनाया निमृत कौर अहलुवालिया का बर्थडे, टीना-शालीन के बीच हुई लड़ाई

Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक समेत घरवालों ने मनाया निमृत कौर अहलुवालिया का बर्थडे, टीना-शालीन के बीच हुई लड़ाई

0
Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक समेत घरवालों ने मनाया निमृत कौर अहलुवालिया का बर्थडे, टीना-शालीन के बीच हुई लड़ाई

[ad_1]

मुंबई. Bigg Boss 16 Update: ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में घर में काफी हंगामा देखने को मिला. टीना दत्ता के घर के बाहर जाने के बाद शालीन भनोट अर्चना गौतम और श्रीजिता डे से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान वह टीना की बुराई करते हुए भी दिखे. उन्होंने किचन एरिया में श्रीजिता को बताया कि वह जानते थे कि टीना एलिमिनेट हो गई हैं. फिर भी उन्होंने उस वक्त बजर नहीं बजाया. अर्चना इसके लिए उनकी सराहना करती हैं. इससे पहले सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट को कमरे से अपने राशन के सामान को सही से रखने के लिए बोलती हैं. लेकिन शालीन इस पर उनसे भिड़ जाते हैं.

इसके बाद, लिविंग रूम में लगी टीवी स्क्रीन पर टीना दत्ता (Tina Dataa) दिखाई देती हैं. सब लोग टीना को देखकर हैरान होते हैं कि वह अभी भी बीबी हाउस में हैं. बिग बॉस शालीन भनोट को एक बार फिर मौका देते हैं, टीना को घर में वापस लाने के लिए. उन्हें टीना को मौका देने और विनिंग अमाउंट के 25 लाख रुपये खोने या बरकरार रखने के बीच चुनने के लिए कहा जाता है. वह बजर बजाते हैं और टीना को वापस लाते हैं.

Bigg Boss 16 Update: टीना दत्ता हुईं घर से बाहर, शहनाज गिल और सलमान खान ने किया रोमांटिक गाने पर डांस

शालीन और टीना के बीच लड़ाई

बिग बॉस ने बताया कि वह विनिंग अमाउंट छोड़ने के शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के फैसले का टेस्ट ले रहे थे. उन्होंने देखा कि 3 दिनों में शालीन का फैसला बदल गया. शालीन ने यह भी कहा कि शो के विजेता को अपनी जेब से 25 लाख रुपये देंगे. वह बजर दबा देते हैं. जिसके बाद विनिंग अमाउंट जीरो हो जाता है. टीना सबसे पहले आती हैं और शालीन को खूब सुनाती हैं.

Tags: Bigg boss, Tina Datta



[ad_2]

Source link