Home Entertainment Bigg Boss 16: एंट्री लेते ही विकास मानकतला ने घरवालों को दिखाया आईना, शालीन को बताया टीना का ‘गुलाम’

Bigg Boss 16: एंट्री लेते ही विकास मानकतला ने घरवालों को दिखाया आईना, शालीन को बताया टीना का ‘गुलाम’

0
Bigg Boss 16: एंट्री लेते ही विकास मानकतला ने घरवालों को दिखाया आईना, शालीन को बताया टीना का ‘गुलाम’

[ad_1]

मुंबईः बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Promo) में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री का दौर शुरू हो गया है. हाल ही में शो में बिग बॉस 16 से एलिमिनेट हुईं पहली कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और अब शो में एक और कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. बिग बॉस 16 के नए वाइल्ड कार्ड बनकर टीवी एक्टर विकास मानकतला (Vikas Manaktala) ने एंट्री ली है. अभिनेता टीवी शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में अपने हुड्डा का रोल प्ले करके चर्चा में आए थे. अब विकास शो में एंट्री लेते ही घरवालों को निशाने पर लेते दिखाई देंगे. उनकी एंट्री का एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें अभिनेता को तमाम घरवालों पर निशाना साधते देखा जा सकता है.

विकास जैसे ही घर में एंट्री लेते हैं, वह साफ कर देते हैं कि आखिर वह कौन से कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें वह निशाने पर लेने वाले हैं. प्रोमो वीडियो में विकास को शालीन भनोट, टीना दत्ता, अर्चना गौतम और साजिद खान को निशाने पर लेते देखा जा सकता है. वह जहां टीना को ‘फेक’ बताते हैं तो वहीं किसी को धोखेबाज बताते हैं.

दरअसल, विकास जैसे ही एंट्री लेते हैं, सलमान खान उन्हें एक बोर्ड में कुछ ऑप्शन देते हैं, जिनमें फेक, गुलाम, धोखेबाज, डरपोक, भोंदू और बोरिंग जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं. जवाब में विकास टीना दत्ता और साजिद खान को नकली बताते हैं. इसके बाद वह अर्चना को धोखेबाज का टैग देते हैं, वह कहते हैं- अर्चना कभी भी किसी को भी धोखा दे सकती हैं. वहीं विकास शालीन को गुलाम बता देते हैं, ये सुनते ही शालीन और बाकि के कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं.

Tags: Bigg boss, Entertainment, Tina Datta



[ad_2]

Source link