मुंबई: Bigg Boss 16 Nomination Task: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में अंकित गुप्ता के घर के कैप्टन बनने से हर कोई हैरान है. उनके हाथ में सत्ता आने से घर का माहौल ही बदल गया है. इस हफ्ते फिलहाल राजा के तौर पर अंकित के दो शाही कुक यानी कि प्रियंका चहर चौधरी और साजिद खान नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बच गए हैं. इसके अलावा शो के बाकी कंटेस्टेंट्स निमृत, शिव, सुम्बुल, अर्चना, सौंदर्या और अब्दु समेत सभी लोग इस हफ्ते नॉमिनेट हैं.
बीते दिन हुए कैप्टेंसी टास्क के बाद मंगलवार को अब घर में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. लेकिन ये नॉमिनेशन टास्क बेहद खास होने वाला है. इस नॉमिनेशन टास्क में किसी की दोस्ती नहीं टूटेगी बल्कि फेक कंटेस्टेंट के चेहरे से मुखौटा उतरने वाला है. वैसे तो हर टास्क में शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते बदलते नजर आते हैं. लेकिन इस बार नॉमिनेशन टास्क में कुछ खास होने वाला है.
Kaunse contestants honge iss hafte ghar se beghar hone ke liye nominate? 😳
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/TUkuYANA9Y
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Tina Dutta, Tv show
FIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 20:42 IST