Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentBigg Boss 16 Update: टीना दत्ता-एमसी स्टेन की हुई नोकझोंक, राशन के...

Bigg Boss 16 Update: टीना दत्ता-एमसी स्टेन की हुई नोकझोंक, राशन के लिए हुआ मजेदार टास्क, घर में आए आउटसाइडर्स


मुंबई. बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड ड्रामा, उत्साह और मस्ती से भरपूर था. दिन की शुरुआत टीना दत्ता से होती है, जो ब्रेकफास्ट बनाने से माना करती हैं. घर की कैप्टन श्रीजिता डे उन्हें नाश्ता बनाने के लिए कहती हैं, लेकिन वो नहीं मानती. इसे लेकर दोनों के बीच ब्रेकफास्ट को लेकर तीखी बहस होती है. वहीं, टीना, एमसी स्टेन से उस वजह को जानने की कोशिश करती हैं कि उन्होंने उन्हें क्यों नॉमिनेट किया? जबकि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. स्टेन कहते हैं कि वह उन्हें दोस्त नहीं मानता है.

एमसी स्टेन की बात सुनकर टीना दत्ता हैरान हो जाती हैं. टीना के काफी बोलने के बाद स्टेन अपना बचाव करते हैं और टीना को नॉमिनेट करने का सही कारण न देते हुए उनकी इमेज को बचाने की बात करते हैं. इसके बाद स्टेन का कहते हैं कि वह उनकी फैन फॉलोइंग का फायदा उठाना चाहती थी. यह सुनकर टीना बुरी तरह टूट जाती हैं.

‘बिग बॉस 16’ में दोस्ती का भी टेस्ट किया गया. बिग बॉस प्रियंका चौधरी को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें विनिंग अमाउंट में से 25 लाख रुपए वापस लाने का मौका देते हैं. इस मौके के लिए उन्हें अंकित गुप्ता को घर से बाहर करना होगा. प्रियंका अंकिता को चुनती हैं और 25 लाख रुपए वापस करने से मना करती हैं.

Tags: Bigg boss, Tina Datta





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments