
[ad_1]
हाइलाइट्स
कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस ने की कार्रवाई.
कार में छिपाकर समस्तीपुर लेकर जा रहे थे शराब, दोनों भेजे गए जेल.
गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार के पूर्वी चंपारण में एक-एक कर 22 लोगों की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी. शराब पीने से मौत होने की बात सामने आयी, लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस और उत्पाद टीम ने सख्ती बढ़ायी तो शराब तस्करों ने तस्करी के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला. हालांकि पुलिस भी लगातार इनके मंसूबों को नाकाम कर रही है.
गोपालगंज में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कुचायकोट थाने की पुलिस ने लाखों की महंगी शराब से भरी लग्जरी कार को जब्त किया है. साथ ही समस्तीपुर के रहनेवाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थाने की पुलिस को वाहन जांच के दौरान सफलता मिली है.
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रही लग्जरी कार से 506 बोतल. कुल 264 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से कार सवार शराब तस्कर मिथुन कुमार और संतोष कुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों तस्कर कार में तहखाना बनाकर शराब की खेप लेकर आ रहे थे.
आपके शहर से (पटना)
यूपी की महिला तस्कर अपने साथी के साथ पकड़ी गई
उत्पाद पुलिस ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट के पास शराब के साथ महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सायरा खातुन और अनिरुद्ध यादव के रुप में की गई है. दोनों यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान दोनों पकड़े गये. बाइक पर बैग में भरकर यूपी से शराब की खेप गोपालगंज लेकर आ रहे थे. उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 17:43 IST
[ad_2]
Source link