Bihar Board 10th Board Mathematics Exam 2023: मैट्रिक में गणित विषय की तैयारी में अभी निर्धारित समय में हर दिन एक मॉडल सेट का अभ्यास करें। ऐसा करने से आपके प्रश्न नहीं छूटेंगे। हर प्रश्न का जवाब आप निर्धारित समय पर दे पाएंगे। गणित में फॉर्मूला पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए प्रत्येक चैप्टर से सूत्र खकर अभ्यास करें। इससे फॉर्मूला वाले प्रश्न आपके नहीं छूटेंगे और पूरे अंक आएंगे।
यह सलाह मैट्रिक टेली काउंसिलिंग के दौरान श्रीरघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग के शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में आयोजित मैट्रिक टेली काउंसिलिंग के दौरान आशुतोष कुमार ने कहा कि गणित में अच्छे अंक के लिए ग्राफ व प्रमेय के प्रश्नों में चित्र को हमेशा पेंसिल से बनाएं।
ऐसे करें तैयारी
● हर दिन तीन से चार घंटे पढ़ाई करें
● वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए अधिक से अधिक सूत्र का अभ्यास करें
● ओएमआर सीट भरने का अभ्यास करें
● लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिख कर अभ्यास करें
● एनसीईआरटी की किताबों से तैयारी करें
● बिहार बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर का अभ्यास जरूर करें
● गेस पेपर से पढ़ाई नहीं करें
गणित विषय का पैटर्न
● कुल प्रश्न व कुल अंक-138 प्रश्न और कुल अंक सौ रहेगा
● वस्तुनिष्ठ प्रश्न- सौ प्रश्न रहेंगे, इसमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। हर प्रश्न एक-एक अंक का होगा।
● लघु उत्तरीय प्रश्न- 30 प्रश्न रहेंगे, इसमें 15 प्रश्नों के उत्तर देने हैं। हर प्रश्न दो-दो अंक के होंगे।
● दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- आठ प्रश्न रहेंगे, इसमें चार प्रश्नों के उत्तर देने हैं। हर प्रश्न पांच-पांच अंक के होंगे।
छात्रों के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस चैप्टर में आपको दिक्कत आ रही है, सवाल समझ में नहीं आ रहा हो तो उसका अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करें। अभी आपके पास लगभग डेढ़ महीने का समय हैं। इस डेढ़ महीने में हर चैप्टर का कम से कम तीन से चार बार अभ्यास करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न में फॉर्मूला जरूर बनाएं, क्योंकि इससे पूरे अंक आयेंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न हर चैप्टर से आएंगे। इस कारण हर चैप्टर का अभ्यास करें।
गौरी शंकर दरभंगा, शहनाज परवीन भागलपुर, आंशु आनंद सुपौल, अनीता सिंह गोपालगंज, साक्षी छपरा, सुजीत कुमार छपरा, सूरज सिंह भोजपुर, नीतीश कुमार वैशाली, मनीष कुमार छपरा, अंकित कुमार औरंगाबाद, अजीत कुमार दरभंगा, कुसुम कुमारी मोतिहारी, आदित्य कुमार रोहतास, गोविंद झा दरभंगा, पृथ्वी कुमार औरंगाबाद, हर्ष कुमार दरभंगा, वर्षणा खातून खगड़िया, राकेश कुमार रोहतास, सुशील कुमार गया, स्वाति कुमारी गया, शहनाज आलम भागलपुर, मो. आफताब मधुबनी, आदर्श कुमार समस्तीपुर, बैजू कुमार दरभंगा, सरस्वती कुमारी दरभंगा, मुलायम सिंह मधुबनी, पंकज कुमर सुपौल, शालू बेगूसराय, खुशवंत कुमार सहरसा, रंजीत कुमार दरभंगा आदि।