Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar Board 10th Result: बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर होगा...

Bihar Board 10th Result: बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर होगा घोषित, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक


ऐप पर पढ़ें

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कि जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बिहार बोर्ड की ओर से अगले एक सप्ताह के अंदर बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने लगातार 5वें वर्ष सभी शैक्षिक बोर्डों से पहले रिजल्ट जारी कर इतिहास रच चुका है। बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने 21 मार्च 2023 को इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित करते समय बताया था कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम भी 31 मार्च तक घोषित कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि बहुत ही जल्द बिहार बोर्ड मैट्रिक के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर बिहार बोर्ड पिछले कुछ वर्षों से टॉप-10 रैंक पाने वाले मैट्रिक और इंटर के छात्रों के मार्क्स का पुनर्मूल्यांकन कराता है। कुछ टॉपर्स के इंटरव्यू भी आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में बिहार बोर्ड ने अब मैट्रिक परीक्षा 2023 के टॉपर अभ्यर्थियों के अंकों का वेरीफिकेशन भी शुरू कर चुका है। दो-तीन दिन के अंदर जल्द ही बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि व समय की आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। 

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे मैट्रिक का रिजल्ट:

1- रिजल्ट घोषित होने के बाद biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

2  – होम पेज पर दिख रहे लिंक Matric Exam 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।

3 – रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर सब्मिट बटन दबाएं।

4 – अब रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे सेव कर प्रिंट करा सकते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments