ऐप पर पढ़ें
Bihar Board 10th Result 2023 Check Online: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के बाद 10वीं यानी मैट्रिक कक्षा का रिजल्ट जारी करने के मामले में भी सीबीएसई और यूपी बोर्ड को मात दे दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज 31 मार्च 2023 को जारी होने जा रहा है। परिणाम दोपहर 1.15 बजे से चेक किया जा सकेगा। बीते साल भी बिहार बोर्ड ने सीबीएसई और यूपी बोर्ड को मात देते हुए 10वीं रिजल्ट 31 मार्च को ही जारी किया था। साल 2022 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88% विद्यार्थी पास हुए थे। खास बात यह है कि पहली बार टॉपर को 97 प्रतिशत अंक मिले थे।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 Direct Link – यहां कर सकेंगे चेक
Bihar Board 10th Result 2023 Live Updates
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं इस साल 16 फरवरी 2023 से 03 मार्च 2023 तक आयोजित हुई हैं। सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित होंगी। ऐसे में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने के मामले में यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड को पछाड़ दिया है।
कहां चेक कर सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022-
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी नतीजे onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।
ऑनलाइन बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कैसे करें चेक-
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- Bihar Board 10th Result 2023 पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।