ऐप पर पढ़ें
Bihar Board 10th Result 2023 Declared today: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में कुल 81.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं टॉप-1 से 5 रैंक लाने वाले छात्रों की संख्या 21 रही जिनमें लड़कियों की संख्या 10 रही। इसी प्रकार टॉप-6 से टॉप-10 रैंक लाने वाले कुछ छात्रों की संख्या 69 रही। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम अपना रिजल्ट यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक में रिजल्ट पाने के लिए छात्रों को सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। रोल नंबर दर्ज करके व्यू पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके अलावा बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के बारे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 31 मार्च से पहले जारी होंगे, लेकिन लेकिन आज जारी किए गए। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को काफी उत्सुकता से रिजल्ट जारी होने का इंतजार था। मैट्रिक रिजल्ट आज राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर व बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किए गए। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक किया गया था। मैट्रिक परीक्षा 2023 में कुल 16 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिनके परीक्षा परिणम आज जारी किए जा रहे हैं।