Home Education & Jobs Bihar Board 10th Toppers List 2023 : देखें बिहार बोर्ड 10वीं टॉपरों की लिस्ट, टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं शामिल

Bihar Board 10th Toppers List 2023 : देखें बिहार बोर्ड 10वीं टॉपरों की लिस्ट, टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं शामिल

0
Bihar Board 10th Toppers List 2023 : देखें बिहार बोर्ड 10वीं टॉपरों की लिस्ट, टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं शामिल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने नतीजे जारी किए। इस दौरान बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।  बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in के साथ लाइव हिंन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं। 10वीं रिजल्ट में 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 1 से 10 रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स में 90 विद्यार्थी शामिल हैं।  बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछली बार से अच्छा रहा। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी हुए पास। यानी 1.6 फीसदी रिजल्ट बेहतर हुए।

आगे देखें बिहार बोर्ड 10वीं की टॅापर्स लिस्ट- 

रैंक 1- एमडी रुम्मन अशरफ , इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा- 489 नंबर

रैंक 2- 

– नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन एच / एस शाहपुर पति, भोजपुर- 486 नंबर- 

– ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद 486- नंबर

[ad_2]

Source link