Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar Board 12th Arts Toppers List 2023: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम...

Bihar Board 12th Arts Toppers List 2023: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में मोहाद्देसा ने किया टॉप, देखें अंक, पास प्रतिशत व टॉपर्स लिस्ट


ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board 12th Arts Stream Toppers Name 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार बोर्ड (BSEB) 12वीं के आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट 2023 व टॉपर्स लिस्ट आज 21 मार्च को जारी कर दी है। यहां से करें चेक-

विज्ञान में कुल 8 टॉपर में चार छात्राएं है। यही नहीं कला में कुल 8 में 5 छात्राएं टॉपर है। वाणिज्य में 13 में 11 छात्राएं टॉपर हैं। रिजल्ट को  BSEB की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी देख सकते हैं। जानें कैसा रहा इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का आर्ट्स रिजल्ट 2023-

कला संकाय 

कुल परीक्षार्थी : 6,68526

सफल परीक्षार्थी : 5,53,150

फर्स्ट डिविजन : 1,80,979

सेकेंड डिविजन : 2,86,859

थर्ड डिविजन : 85,312

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम-

मोहदिशा

कुमारी प्रज्ञा

सौरभ कुमार

लक्ष्मी कुमारी

मोहम्मद शारिक

आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय की मोहाद्देसा ने 475 अंक (95 फीसदी) अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर कुमारी प्रज्ञा ने 470 अंक (94 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर सौरभ कुमार ने 469 अंक (93.8 प्रतिशत), चौथे स्थान पर लक्ष्मी कुमारी ने 466 अंक (93.2 प्रतिशत), पांचवें स्थान पर मोहम्मद शारिक ने 465 अंक (93 प्रतिशत), चंदन कुमार ने 465 अंक (93 प्रतिशत) और छठवें स्थान पर काजल कुमारी ने 464 अंक (92.8 प्रतिशत), आसिया परवीन ने 464 अंक (92.8 प्रतिशत) हासिल किए हैं।

 बीते साल कुल 80.15% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी। बीते साल आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2022 में आर्ट्स स्ट्रीम में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ  राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया था। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments