ऐप पर पढ़ें
Bihar Board 12th Compartment 2023: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से 27 मार्च 2023 तक चली थी। बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट या विशेष परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 30 मार्च तक अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा करा सकेंगे। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट seniorseconndary.biharboardonline.com के माध्यम से भरा जाएगा।
21 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा करते हुए बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि जो छात्र दो विषय में असफल हुए है, वो कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं जिन छात्रों ने इंटर का रजिस्ट्रेशन तो करवाया, लेकिन किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, वो विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई 2023 में घोषित कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड, बीएसईबी इंटर मीडिएट, कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए स्क्रूटनी / री-चेकिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov पर आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 70 रुपये का शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने विद्यालय प्रमुख या प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं।