Bihar 12th Board 2023: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक (थ्योरी) परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट inter23.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक अपलोड रहेगा।
बिहार बोर्ड की मानें तो किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में अंकित विषय में किसी भी परिस्थिति में सुधार नहीं किया जायेगा। संबंधित शिक्षक संस्थान द्वारा बोर्ड वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जाएगा।
इसके लिए सभी शिक्षण संस्थान को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। प्रवेश पत्र पर स्कूल का मुहर और प्राचार्य का हस्ताक्षर जरूरी हैं। जिन छात्रों ने सेंटअप परीक्षा पास की हैं, उनके लिए ही बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया गया हैं। ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कतें होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 जारी किया गया है।
बता दें, बिहार बोर्ड ने दिसंबर 2022 में कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर 12वीं का टाइम टेबल देखें
बता दें, जो छात्र बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होंगे, वह अपने बीएसईबी इंटरमीडिएट प्रवेश पत्र 2023 पर ये डिटेल्स चेक कर लें।
– उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
– परीक्षा का नाम
– विषय
– परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय
– परीक्षा केंद्र का नाम और पता