
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Bihar Board 2024: बोर्ड बिहार बोर्ड अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जल्द ही जारी करेगा। उम्मीद है नवंबर महीने तक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। वहीं बिहार में बोर्ड की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
बता दें, बिहार के नवादा जिले में साल 2024 में होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। बिहार बोर्ड के निर्देश पर तैयारी की कवायद तेज कर दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। फिलहाल परीक्षा फॉर्म भरने का काम स्कूलों में जारी है। जो इस माह के 12 तारीख तक चलेगा। परीक्षा में चार माह से अधिक का समय बाकी है। लिहाजा जिला शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।
इंटर की सेंटअप परीक्षा भी स्कूलों में बहुत पहले हो चुकी है। जो विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। उन्हें बिहार बोर्ड की परीक्षा में भी शामिल नहीं किया जाएगा। ये निर्णय बोर्ड की ओर से लिया गया है। परीक्षा फॉर्म भरने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। जिले में करीब 90 प्रतिशत बच्चे परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं।
करीब 75 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
अगले साल होने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में करीब 75 हजार बच्चे शामिल होंगे। इस साल करीब 75 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल जिले में इंटर में 34 तथा मैट्रिक परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल इससे अधिक केंद्र बनाए जाने की संभावना है। परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है। इस साल भी जिले में पिछले साल की तरह केंद्र बनाए जा सकते हैं। केंद्र निर्धारण के बाद उसे बिहार बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। बोर्ड की स्वीकृति के बाद भी फाइनल केंद्र माना जाएगा।
[ad_2]
Source link