Bihar Board 11th Registration Form 2022 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जहां पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 थी, वह अब रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 15 दिसंबर 2022 है। सत्र 2023-2024 की बिहार बोर्ड इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
बता दें, जिन छात्रों का इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन छात्रों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी छात्र उम्मीदवारों को बोर्ड की ओर से निर्धारित फीस को भी जमा करना जरूरी है।
– डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें क्लिक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्वविटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘यदि किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा नहीं हो पाती है, तो वैसे विद्यार्थी की रजिस्ट्रेशन फीस दिनांक 15.12.2022 तक जमा कराते हुए उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी’
इसी के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।