ऐप पर पढ़ें
Bihar Board Matric Result 2023: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज 31 मार्च 2023, शुक्रवार को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम जारी होने पर परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com के साथ-साथ लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पहले की तुलना में बेहतर आने की उम्मीद जताई जा रही है। बीते साल यानी 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 79.88 रहा था। जानें बीते पांच सालों में कैसा रहा है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-
Bihar Board 10th Result 2023 Live Updates
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 Direct Link – यहां कर सकेंगे चेक, अभी से करा लें रजिस्ट्रेशन
साल 2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट-
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023- पिछले वर्ष (2022) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं थीं। 424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 510411 को सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवजिन मिली।
जानें पिछले पांच सालों का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट-
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है। यहां जानें बीते पांच सालों का रिजल्ट
– 2022: 79.88 प्रतिशत।
– 2021: 78.17 प्रतिशत।
– 2020: 80.59 प्रतिशत।
– 2019: 80.73 प्रतिशत।
– 2018: 68.89 प्रतिशत।
इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023-
Bihar Board 10th Result Websites: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित होने पर 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स यहां अपने नतीजे नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे।
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
www.livehindustan.com