ऐप पर पढ़ें
BSEB Bihar Board 10th Result Declared: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए। इस बार 10वीं परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार टॉपर के अंक पिछले साल से ज्यादा है। पिछले साल 2022 में औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रामायणी राय ने 97.40 फीसदी यानी 487 अंक लाकर राज्य में टॉप किया है। वहीं इस बार एमडी रुम्मान अशरफ, इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा ने 489 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था। वहीं दूसरे स्थान पर रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स के अंक पिछले साल के बराबर हैं।
इस साल नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन हायर सकेंडरी, भोजपुर ने 486 अंक हासिल किए हैं, वहीं दूसरे ही स्थान पर ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद ने भी 486 अंक पाएं हैं। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल दूसरे स्थान पर नवादा के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रजौली की सानिया कुमारी और न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसही लदनिया, मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर थे। इन दोनों को 486 अंक (97.2 फीसदी) अंक प्राप्त हुए थे। बिहार बोर्ड टॉपरों की लिस्ट में 33 छात्राएं शामिल हैं। टॉप 5 में कुल 21 में से 10 छात्राएं हैं।