ऐप पर पढ़ें
Bihar BSEB D.El.Ed Exam 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन ( D.El.Ed) परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
BIHAR BSEB D.EL.ED 2023- Direct link to apply
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी पात्र उम्मीदवार बीएसईबी की मुख्य वेबसाइट पर D.El.Ed परीक्षा से जुड़े सभी दिशानिर्देश और सिलेबस के बारे में पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2023 को रात 11:59 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, आखिरी समय से बचने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पहले पूरा कर लें। एडमिट कार्ड 2 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। वहीं D.El.Ed की लिखित परीक्षा 13 मार्च से 20 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
BIHAR BSEB D.EL.ED 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए भरना है फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिरकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर “Online Apply: D.El.Ed Joint Entrance Test 2023” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सामान्य निर्देश पढ़ें और फिर नए आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 4- अपना नाम एंटर करें और कैटेगरी, जेंडर, नेशनलिटी आदि भरें।
स्टेप 5- अब फॉर्म में सभी आवश्यक फील्ड भरें।
स्टेप 6- D.El.Ed परीक्षा आवेदन के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 7- अब D.El.Ed आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 8- सबमिट करने के बाद, पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए ऑनलाइन फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।