Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeNationalBihar Crime News: सुपौल में अपराधियों का तांडव, राजमिस्त्री की गोली मारकर...

Bihar Crime News: सुपौल में अपराधियों का तांडव, राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क जाम


Supaul Murder Case: बिहार के सुपौल जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. ताजा मामला जिले के लोकहा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रविवार की रात बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गंगापट्टी वार्ड-14 निवासी मो. जहांगीर के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. जहांगीर परसरमा गांव में निर्माण कार्य पूरा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब वे बरुआरी स्थित गैस गोदाम के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों जाम की सड़क

घटना की सूचना मिलते ही लोकहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मो. जहांगीर का शव उनके गांव पहुंचा, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

हालात को देखते हुए सुपौल के एसपी शैशव यादव खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया. साथ ही लोकहा थाना अध्यक्ष आलमगीर अंसारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

तनावपूर्ण हो गया माहौल

हालांकि, एसपी के लौटने के बाद फिर से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने दोबारा सड़क को जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोशित हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments