ऐप पर पढ़ें
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा Bihar DElEd एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। इसी के साथ इस परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 2.5 लाख उम्मीदवारों का लंबा इंतजार खत्म होगा। पिछले चार महीनों से ये उम्मीदवार रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर चेक किया जा सकेगा। नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की तरफ से सफ उम्मीदवारों का काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा। अगर इस साल की कटऑफ की उम्मीद की जाए तो जनरल की कट ऑफ 62.22 फीसदी रह सकती है। वहीं ओबीसी की कटऑफ 58.88 फीसदी रहने का अनुमान है। एससी और एसटी के लिए कटऑफ 49 फीसदी रह सकती है। वहीं ईडब्लूएस की 52 और पीएच की कटऑफ 42 फीसदी रहने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को बिहार बोर्ड अध्यत्र ने जानकारी दी थी कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर तक जारी हो जाएगा, उन्होंने बताया कि डीएलएड रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा पांच से 15 जून तक ली गयी थी। रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के तमाम सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे।