ऐप पर पढ़ें
बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट सोमवार को secondary.biharboardonline.com जारी कर दिया। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट http//secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 1,39,141 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 1,17,037 को सफलता मिली है। यानी 84.11 अभ्यर्थी सफल रहे।
रिजल्ट का लिंक साझा कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अब नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी स्कोर कार्ड और अन्य कागजात के आधार पर सत्र 2023-25 के लिए राज्य के डीएलएड संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन करेंगे। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पांच से 15 जून तक ली गयी थी। रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के तमाम सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे। आपको बता दें कि इसी के साथ बिहार में डीएलएड की 30700 सीटें पर एडमिशन के लिए हुई डीएलएड प्रवेश परक्षा में भाग लेने वाले करीब 2.5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे के साथ कटऑफ भी जारी की गई है।
BSEB D.El.Ed रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक करें:
1-बिहार बोर्ड डीएलएडी वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाएं।
2-होम पेज पर दिख रहे Result टैब पर क्लिक करें।
3-अब Deled Entance Exam 2023 Result पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक करें।
4-छात्र अपना रिजल्ट डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर आदि की जरूरी सूचनाएं दर्ज कर लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।