नई दिल्ली:
Nitish Government Floor Test: बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. आज नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में आज काफी हलचल मची हुई है. इसी बीच पुलिस ने नीतीश कुमार के एक विधायक को हिरासत में ले लिया है. सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार को बचाने के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे. इसके बाद बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत होगी. बता दें कि बिहार में सरकार बदलने के बाद विधान मंडल का ये पहला सत्र है.
10:28 (IST)
विधानसभा पहुंचने लगे विधायक
Bihar Floor Test Live: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक राजधानी पटना में राज्य विधानसभा पहुंचने लगे हैं. इस दौरान जेडीयू विधायक विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीत का दावा करते दिखाई दिए.
#WATCH | Patna: Bihar MLAs arrive at the State Assembly in Patna, ahead of the Floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/zi1dz3Tb1D
— ANI (@ANI) February 12, 2024
10:24 (IST)
एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा- जेडीयू विधायक
Bihar Floor Test: बिहार की नीतीश कुमार सरकार का कुछ देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां आरजेडी खेला होने की बात कह रही है तो वहीं जेडीयू बहुमत जीतने की बात कह रही है. जेडीयू नेता ने नीरज कुमार ने कहा कि, “मेला लगेगा, एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी और डिप्टी स्पीकर इसकी अध्यक्षता करेंगे…”
#WATCH | Patna, Bihar: JDU leader Neeraj Kumar says, “Majority will be in favour of NDA. No-confidence motion will be brought against the Speaker and he will have to leave the chair and the Deputy Speaker will preside over it…” pic.twitter.com/rGEHtDJocZ
— ANI (@ANI) February 12, 2024