Wednesday, January 1, 2025
Google search engine
HomeNationalBihar Floor Test: आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट, पुलिस हिरासत में...

Bihar Floor Test: आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट, पुलिस हिरासत में JDU विधायक


नई दिल्ली:

Nitish Government Floor Test: बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. आज नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में आज काफी हलचल मची हुई है. इसी बीच पुलिस ने नीतीश कुमार के एक विधायक को हिरासत में ले लिया है. सीएम नीतीश कुमार अपनी सरकार को बचाने के लिए बहुमत पर वोटिंग का प्रस्ताव सदन में रखेंगे. इसके बाद बिहार विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत होगी. बता दें कि बिहार में सरकार बदलने के बाद विधान मंडल का ये पहला सत्र है. 


10:28 (IST)

shareIcon

विधानसभा पहुंचने लगे विधायक

Bihar Floor Test Live: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक राजधानी पटना में राज्य विधानसभा पहुंचने लगे हैं. इस दौरान जेडीयू विधायक विक्ट्री साइन बनाकर अपनी जीत का दावा करते दिखाई दिए.

calenderIcon
10:24 (IST)

shareIcon

एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा- जेडीयू विधायक

Bihar Floor Test: बिहार की नीतीश कुमार सरकार का कुछ देर में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां आरजेडी खेला होने की बात कह रही है तो वहीं जेडीयू बहुमत जीतने की बात कह रही है. जेडीयू नेता ने नीरज कुमार ने कहा कि, “मेला लगेगा, एनडीए के पक्ष में बहुमत सिद्ध होगा. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी और डिप्टी स्पीकर इसकी अध्यक्षता करेंगे…”





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments