बिहार सरकार में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र ने गया के बिपार्ड सभागार में एक बैठक की. बैठक का उद्देश्य था- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करना रहा. सचिव ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके काम के संबंधित निर्देश दिए. बैठक में खेलो इंडिया के आयोजन को बिहार के लिए एक सुनहरा अवसर माना है.
कार्यक्रम की मेजबानी हमारे लिए गर्व की बात
उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है. सरकार खिलाड़ियों, उनके स्टाफ, सुरक्षा, दर्शकों, ट्रैफिक मैनेजमेंट और पार्किंग सिस्टम के लिए हर एक संभव कदम उठा रही है. खास तौर पर बैठक में खिलाड़ियों के ठहरने, खानपान और परिवहन की व्यवस्था पर चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘ममता बनर्जी बंगाल को बना रही बांग्लादेश’, गिरिराज सिंह ने साधा लालू और ममता बनर्जी पर निशाना
हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैटरिंग का मैन्यू पहले से तय कर लिया जाए. भोजन की क्वालिटी और हाइजीन में कोई भी कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. अधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. खिलाड़ियों के भ्रमण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar: इस वैज्ञानिक तरीके से खेती में होगा 4 गुना मुनाफा, खुद किसान डॉ. रामशंकर ने किया लाखों में कमाई का दावा
बिहार और गया को मिलेगा बढ़ावा
अधिकारी ने बैठक में सीटी एसपी को पार्किंग, ड्रॉप गेट और दर्शकों की तलाशी के लिए जगह तय करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से बिहार और गया को बढ़ावा मिलेगा. जिला प्रशासन व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाएगा.
बैठक में ये अधिकारी मौजूद
बैठक में मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ. साफीना ए.एम, उप विकास आयुक्त, सीटी एसपी, नगर निगम आयुक्त, जिला स्तरीय अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: शादीशुदा सनकी ने लड़की पर किया हमला, शादी का बनाया दबाव, पेट्रोल छिड़ककर की मारपीट