ऐप पर पढ़ें
Bihar NEET PG counselling 2023: बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कम्प्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) नीट-पीजी 2023 मेरिट लिस्ट के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग (PGMAC-2023) काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। पीजीएमएसी के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई 2023 से शुरू किए गए। बिहार के अभ्यर्थी पीजीएमएसी 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीजीएमएसी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2023 है।
अभ्यर्थियों को पास आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए 6 अगस्त तक का मौका है। पीजीएमएसी 2023 रैंक कार्ड 9 अगस्त 2023 को जारी किए जाएंगे।
पीजीएमएसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभ्यर्थियों को 2200 रुपए शुल्क के तौर पर जमा कराने होंगे जो कि नॉन-रिफंडेबल होंगे। रजिस्ट्रेशन फीस केवल, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए ही जमा कराई जा सकती है।
Direct link to register for Bihar PGMAC 2023
Bihar PGMAC 2023 काउंसिलिंग के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन-
ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक PGMAC 2023 पर क्लिक करें।
अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
पीजीएमएसी 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म को रिव्यू करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।