Friday, April 25, 2025
Google search engine
HomeNationalBihar News: ऊर्जा क्षेत्र को PM की सौगात, 6204.65 करोड़ की परियोजनाओं...

Bihar News: ऊर्जा क्षेत्र को PM की सौगात, 6204.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास


Bihar News: बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को गुरुवार एक अहम उपलब्धि प्राप्त हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है. इससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.

62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण

इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. इससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.

बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन

इस दौरान माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माननीय केंद्रीय पंचायती मंत्री राजीव रंजन सिंह, माननीय उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गुरुवार को बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है. 

बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे

इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर   घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे. प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. मुख्यमंत्री की अगुवाई में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments