Home National Bihar News : पकड़ौआ शादी का दूल्हा आया सामने, शर्ट पर लिखी पूरी दास्तान

Bihar News : पकड़ौआ शादी का दूल्हा आया सामने, शर्ट पर लिखी पूरी दास्तान

0
Bihar News : पकड़ौआ शादी का दूल्हा आया सामने, शर्ट पर लिखी पूरी दास्तान

[ad_1]

अब दूल्हे का बयान सामने आया है. उसने साफ कह दिया है कि वो इस शादी को नहीं मानता है ना ही वो लड़की को अपने साथ रखेगा.

pkaroa shadi

पकड़ौआ शादी (Photo Credit: फाइल फोटो )

highlights

  • पकड़ौआ शादी का दूल्हा आया सामने
  • पेन से अपने शर्ट पर लिखी थी पूरी जानकारी 
  • शादी से दुल्हन और उसका भाई भी है नाखुश 

Vaishali:  

बिहार के वैशाली से कल ऐसी खबर सामने आई जिससे पूरे राज्य में हलचल हो गई. लोग ये कहने लग गए कि फिर से पकड़ौआ विवाह शुरू हो गया है. अब फिर से लड़के भी सुरक्षित नहीं है. एक शिक्षक की जबरदस्ती पकड़ कर शादी करा दी गई थी. पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन दोनों को ही बरामद कर लिया था. वहीं, अब दूल्हे का बयान सामने आया है. दूल्हे को कोर्ट में भी पेश किया गया है. जहां उसने साफ कह दिया है कि वो इस शादी को नहीं मानता है ना ही वो लड़की को अपने साथ रखेगा. 




First Published : 02 Dec 2023, 11:49:12 AM






[ad_2]

Source link