Home National Bihar News : पटना के बियाडा कार्यालय में लगी आग, सर्वर रूम को पहुंचा काफी नुकसान

Bihar News : पटना के बियाडा कार्यालय में लगी आग, सर्वर रूम को पहुंचा काफी नुकसान

0
Bihar News : पटना के बियाडा कार्यालय में लगी आग, सर्वर रूम को पहुंचा काफी नुकसान

[ad_1]

पटना के बियाडा कार्यालय में देर रात अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.

biyada

बियाडा कार्यालय (Photo Credit: फाइल फोटो )

highlights

  • बियाडा कार्यालय में देर रात अचानक लग गई आग 
  • मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई
  • देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया

Patna:  

पटना के बियाडा कार्यालय में देर रात अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि रात के करीब 2 बजे अचानक फायर अलार्म बजा. जिसके बाद कर्मियों ने पावर कट कर दिया और मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया, लेकिन उन्हें कुछ भी गड़बड़ नहीं लगा तो फिर से पावर सप्लाई कर दिया गया. जिसके महज थोड़े ही देर बाद तीसरे तल्ले से धुआं उठने लग गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 

सर्वर रूम को पहुंचा काफी नुकसान 

आपको बता दें कि ये बियाडा कार्यालय पटना के गांधी मैदान में मौजूद है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची. जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल हालत नियंत्रण में हैं. हालांकि इस घटना से सर्वर रूम को काफी नुकसान पहुंचा है.  

किसी भी व्यक्ति की नहीं गई जान 

इस मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद पहले दमकल की 2 गाड़ियों उद्योग भवन पहुंची तो उस समय बिल्डिंग से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए दमकल की और भी गाड़ियों  मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है.  




First Published : 02 Dec 2023, 12:50:51 PM






[ad_2]

Source link