Home National Bihar News: मधुबनी साड़ियों की खादी मॉल में धूम, 30 जून तक मिल रही है 50% तक की छूट

Bihar News: मधुबनी साड़ियों की खादी मॉल में धूम, 30 जून तक मिल रही है 50% तक की छूट

0
Bihar News: मधुबनी साड़ियों की खादी मॉल में धूम, 30 जून तक मिल रही है 50% तक की छूट

[ad_1]

Patna: अगर आप पारंपरिक परिधानों के शौकीन हैं और मधुबनी कला से सजी साड़ियों को अपनी अलमारी में शामिल करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. पटना और मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में इन दिनों मधुबनी प्रिंट की साड़ियों की जबरदस्त बिक्री हो रही है. पारंपरिक हस्तशिल्प और आधुनिक फैशन का अनोखा संगम बन चुकी ये साड़ियां बिहार की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बन गई हैं.

बजट के अनुसार करें चुनाव

खास बात यह है कि ये साड़ियां आज की वर्किंग वुमन की पहली पसंद बनती जा रही हैं. ऑफिस मीटिंग से लेकर कॉलेज के फेयरवेल और पारिवारिक आयोजनों तक, हर मौके के लिए ये साड़ियां बेहतरीन विकल्प साबित हो रही हैं. खादी मॉल में इन साड़ियों की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होकर 45,000 रुपये तक जाती है, जिससे हर वर्ग की महिलाएं अपनी पसंद और बजट के अनुसार चुनाव कर सकती हैं.

मधुबनी साड़ियों में डिजिटल प्रिंट और हैंड प्रिंट दोनों वेरायटी की भारी मांग देखी जा रही है. ट्रांसपोर्ट नगर से आईं ग्राहक सुशीला देवी कहती हैं, ‘यहां की साड़ियों में इतनी विविधता और सुंदरता है कि एक नजर में ही पसंद आ जाती हैं. कीमतें भी वाजिब हैं.’

कई आकर्षक वेरायटी मौजूद

केवल साड़ियां ही नहीं, खादी मॉल में मधुबनी प्रिंट वाले सूट, सिल्क और कॉटन के कपड़ों की भी भरमार है. रॉ सिल्क, घीचा सिल्क, पारंपरिक दुपट्टे, गमछे और यहां तक कि बिहार की पहचान माने जाने वाले जर्दालु आम भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. पुरुषों के लिए भी सिल्क और कॉटन से बनी बंडी, हाफ शर्ट और फुल शर्ट की कई आकर्षक वेरायटी मौजूद है.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं खरीदारी

खास बात यह है कि खादी मॉल में 1 जून से 30 जून तक सभी उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. यह ऑफर सिर्फ स्टोर तक सीमित नहीं है, ग्राहक चाहें तो www.biharkhadi.com के जरिए ऑनलाइन भी इन पारंपरिक वस्त्रों की खरीदारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में विकास की रफ्तार को मिला नया बल, विशेष पैकेज से बदली तस्वीर, धरातल पर उतरीं कई योजनाएं

यह भी पढ़ें: Bihar News: उजाले की नई क्रांति बनी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, रोशन हो रहे गांव



[ad_2]

Source link