Home National Bihar News: शारदीय फसल की बुआई के लिए समय पर उन्नत बीज उपलब्ध होंगे, 20 जून तक हर हाल में मिलेंगे

Bihar News: शारदीय फसल की बुआई के लिए समय पर उन्नत बीज उपलब्ध होंगे, 20 जून तक हर हाल में मिलेंगे

0
Bihar News: शारदीय फसल की बुआई के लिए समय पर उन्नत बीज उपलब्ध होंगे, 20 जून तक हर हाल में मिलेंगे

[ad_1]

Bihar News: राज्य के किसानों को शारदीय(खरीफ )फसल की बुआई के लिए समय पर प्रमाणित और उन्नत बीज उपलब्ध कराने के लक्ष्य से बिहार सरकार ने बीज वितरण अभियान को गति   दी है. इस मामले में माननीय उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी फसलों के बीज 20 जून तक हर हाल में किसानों को दिए जाएं.

लाभदायक खेती का अवसर मिलेगा

उन्होंने कहा कि शारदीय (खरीफ) 2025 के लिए बीज वितरण के लक्ष्य तय किए गए हैं. संकर धान बीज वितरण का लक्ष्य 30,000 क्विंटल, हाई यील्डिंग धान प्रभेद का लक्ष्य 30,069 क्विंटल, संकर मक्का के लिए 9,500 क्विंटल तथा अरहर के लिए 9,740 क्विंटल तय किया गया है. इन बीजों के वक्त पर वितरण से किसानों को खरीफ सीजन में लाभदायक खेती का अवसर मिलेगा. 

जिलेवार नियमित निगरानी की जाए

माननीय मंत्री की ओर से निर्देश दिया गया कि बीज वितरण की प्रगति की जिलेवार नियमित निगरानी की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बीजों के वितरण की यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होने वाली है. वहीं किसानों की जरूरत के अनुसार, क्रियान्वित होगी. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जिलेवार लक्ष्य को तय किए गए हैं. बीजों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जा रही है.

उन्नत बीजों का उपयोग करें

माननीय मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे विभाग की ओर से वितरित उन्नत एवं प्रमाणित बीजों का अधिकाधिक उपयोग करें. वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती के उत्पादन में  बढ़ोतरी लाएं. यह पहल ‘विकसित बिहार– समृद्ध किसान’ के संकल्प को साकार करने  की दिशा में एक अहम कदम है. 



[ad_2]

Source link